बालों में गंदगी और पसीना जमने के कारण उनमें अक्सर बदबू आने लगती है। कई बार इससे आपके बालों की ग्रोथ भी प्रभावित होती है। लेख में जानें बालों से पसीने की बदबू दूर करने के तरीके-
बाल धोएं
आपको हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार बोलों को धोना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सफाई की कमी की वजह से बाले से बदबू आने लगती है।
दालचीनी
दालचीनी पाउडर को पानी में उबाल लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद डालें। हल्का उबलने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रखें। ठंडा होने के बाद इस पानी से बाल धोएं और शैंपू कर लें।
नींबू
बालों से पसीने की बदबू दूर करने के लिए नींबू का प्रयोग बेहद कारगर उपाय है। 1 मग पानी में आधा कप नींबू का रस डालें। अब इससे बालों को धोएं।
सेब का सिरका
एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर सेब का सिरका बदबू से निजात दिला सकता है। 1 कप पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका मिलाकर इससे बाल धोएं।
गुलाब जल
गुलाब जल बालों को स्वस्थ रखने में कफी मदद करता है। बालों में शैंपू करने के बाद गुलाब जल को पानी में मिक्स करके उस पानी से हेयरवॉश करें।
एलोवेरा
ताजे एलोवेरा जेल की मसाज से भी आप बालों से पसीने की बदबू दूर कर सकते हैं। इससे मसाज के बाद शैंपू भी कर लें।
बालों से पसीने की बदबू करने के लिए ये तरीके अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com