बालों में जुएं हो जाए तो क्या करें?

By Himadri Singh Hada
23 Mar 2025, 13:00 IST

सिर में लीख या जुएं होना आम समस्या है। लेकिन, यह परेशान करने वाली दिक्कत है, जिससे खुजली, जलन और असहजता होती है।

घरेलू उपाय

सिर में जुएं होने पर खुजली, जलन और असहजता महसूस होती है। ऐसे में, कुछ आसान घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

अल्कोहल युक्त माउथवॉश

अल्कोहल युक्त माउथवॉश जुओं का दम घोटकर उन्हें खत्म कर सकता है। इसे सिर पर लगाकर दो घंटे के लिए ढक लें, फिर शैंपू से धोकर कंघी से मृत जुओं को हटा दें।

नारियल तेल और टी ट्री ऑयल

नारियल तेल और टी ट्री ऑयल का मिश्रण जुओं को चिपकने से रोकता है। उनके उत्पादन चक्र को बाधित करता है और बालों को पोषण देकर स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखता है।

नमक और सिरका

नमक और सिरके का मिश्रण जुओं का पानी सोखता है। उनकी पकड़ ढीली कर देता है। स्प्रे की मदद से इसे बालों में लगाकर, कंघी से जुओं को निकालना आसान हो जाता है।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीपैरासिटिक गुण जुओं को मारते हैं। रातभर बालों में लगाकर सोने से जुएं कमजोर हो जाती हैं। सुबह कंघी करने पर आसानी से निकल जाती हैं।

नीम का तेल

नीम का तेल जुओं के लिए एक प्राकृतिक दुश्मन है। इसे शैंपू के साथ मिलाकर सिर पर लगाएं, 2-3 मिनट छोड़ने के बाद धो लें। फिर कंघी से जुओं को निकालकर सफाई पाएं।

संक्रमित व्यक्ति से बचें

जूएं बेहद तेजी से फैलती हैं। इसलिए, संक्रमित व्यक्ति के कंघे, टोपी या तकिए का इस्तेमाल न करें। बालों का संपर्क कम रखें और समय-समय पर बालों की देखभाल करते रहें।

जूएं होने के लक्षण

सिर में लगातार खुजली, हल्का दर्द और ऐसा महसूस होना जैसे कुछ रेंग रहा है, जुओं के मुख्य लक्षण हैं। समय रहते घरेलू उपायों से इलाज न करने पर यह समस्या बढ़ सकती है।

बालों को साफ रखें

जुएं हटाने के बाद बालों और स्कैल्प की देखभाल जरूरी है। बालों को साफ, पोषित और मजबूत बनाए रखने के लिए नारियल तेल, नीम तेल और एंटी-लाइस शैंपू का इस्तेमाल करें।

अगर घरेलू उपायों से राहत न मिले, जुओं की संख्या बढ़ती जाए या सिर में घाव और सूजन हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com