बदलते मौसम में आपके हाथों की स्किन ड्राई होकर फटने लगती है। ऐसे में हाथों में जलन की समस्या हो सकता है। लेख में जानें हाथों का फटने कम करने के तरीके-
मॉइश्चराइजर लगाएं
मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद मिलती है। दिन में जब भी हाथों को धोएं, तब मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
घी
हाथों का फटना कम करने के लिए रोजाना रात को सोने से पहले हाथों की घी से मालिश करें। इससे स्किन ड्राईनेस कम होती है।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल से हाथों की मालिश करने से त्वचा में नमी बनी रहती हैं। इसे लगाने से हाथों का फटना कम होता है।
ताजी मलाई
ताजे दूध की मलाई को हाथों पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से मालिश करें। इसे रात में सोने से पहले लगाएं और रातभर के लिए लगाकर रखें।
शहद
हाथों का फटना कम करने में शहद आपकी मदद कर सकता है। इसे अपने हाथों पर लगाकर मालिश करें।
ग्लिसरीन
हाथों को ड्राई स्किन से निजात दिलाने के लिए आप ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर भी लगा सकते हैं।
हाथों का फटना कम करने के लिए ये सभी तरीके अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com