नीम के पत्तों से मच्छर कैसे भगाएं?

By Himadri Singh Hada
28 Apr 2025, 10:00 IST

नीम के पत्ते मच्छर भगाने का एक प्राकृतिक और आसान तरीका हैं। इनका इस्तेमाल करके आप बिना किसी केमिकल के अपने घर को मच्छरों से सुरक्षित और वातावरण को ताजा बना सकते हैं।

नीम के पत्तों का इस्तेमाल

नीम के पत्तों का धुआं करना मच्छरों को भगाने का एक पुराना और असरदार तरीका है, बस कुछ सूखे नीम के पत्ते जलाइए और धुआं पूरे घर में फैला दीजिए।

नीम का तेल

अगर आप नीम का तेल पत्तों के साथ मिलाकर छोटे दीयों या धूप में डालेंगे, तो उससे निकलने वाली खुशबू मच्छरों को घर के आसपास भटकने से रोकती है।

नीम के पत्तों को उबालना

नीम के ताजे पत्तों को पानी में उबालकर उसका छिड़काव कमरे या आंगन में करने से मच्छर दूर रहते हैं और वातावरण भी एकदम ताजा और साफ बन जाता है।

नीम का स्प्रे

नीम के पत्तों से बना प्राकृतिक स्प्रे बाजार के केमिकल वाले स्प्रे से कहीं बेहतर होता है, बस उबले हुए नीम पानी को स्प्रे बोतल में भरकर पूरे घर में छिड़कें।

मच्छरों से बचाव

अगर आपके घर में गमले या बगीचा है, तो उसमें नीम के पत्ते डालकर पानी दें। इससे वहां मच्छर अंडे नहीं देंगे और मच्छरों की आबादी अपने आप घट जाएगी।

रोगों से बचाव

नीम के पत्तों से बना लोशन या जेल शरीर पर लगाने से मच्छर आपकी त्वचा पर बैठने से बचते हैं और आपको किसी भी तरह के खतरनाक मच्छरजनित रोगों से बचाव मिलता है।

नीम के पत्तों की धूप या अगरबत्ती

नीम के पत्तों का धूप या अगरबत्ती के रूप में प्रयोग करने से घर की हवा शुद्ध होती है, मच्छर भागते हैं। साथ में कई तरह के कीट भी दूर हो जाते हैं।

नीम के पत्तों के इस्तेमाल से आप आसानी से मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com