सर्दियों का मौसम जा रहा है और गर्मियों का मौसम आ रहा है। गर्मी में आप हाल्फ स्लीव्स के कपड़े पहनते हैं। ऐसे में कोहनियों का कालापन आपको शर्मिंदगी महसूस करा सकता है। लेख में जानें कोहनी का कालापन दूर करने के आसान उपाय-
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा और चायपत्ती के प्रयोग से कालापन कम करने में मदद मिलेगी। चायपत्ती को दरदरा पीसकर इसमें पानी और बेकिंग सोडा मिलाएं। इस पेस्ट से कोहनी को स्क्रब करें।
बादाम का तेल
कोहनी का कालापन दूर करने में बादाम के तेल की मदद लें। इसमें मौजूद विटामिन ई कालापन दूर करता है। रोज सोने से पहले इससे मालिश करें।
आलू
आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती है, जो कोहनी के काले रंग को हल्का करती हैं। आलू के ताजा रस को प्रभावित जगह पर लगाएं।
खीरा
अक्सर कोहनी में गंदगी जमने की वजह से और रूखेपन के कारण त्वचा का रंग काला होने लगता है। खीरे की पतली स्लाइस लेकर कोहनी पर मलें।
एप्पल साइडर विनेगर
2 चम्मच पानी लेकर इसमें 2 चम्मच ही एप्पल साइडर विनेगर मिक्स करें। इसे कोहनी पर लगाएं।
सावधानी
लेख में बताई गई किसी भी सामग्री से एलर्जी होने पर उसे न लगाएं। इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
कोहनी के कालेपन से निजात पाने के लिए ये तरीके अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com