काले पड़े होंठों को बनाएं गुलाबी, सर्दियों में अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय

By Himadri Singh Hada
10 Dec 2024, 17:00 IST

सर्दियों में होंठ फटना और सूखना काफी आम समस्या है। इससे बचने के लिए अक्सर लोग लिम बाम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कई लोगों को लिम बाम लगाने से एलर्जी या जलन भी हो सकती है।

होंठों की देखभाल

दरअसल, होंठों की स्किन काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है। सर्दियों में लिप्स की देखभाल न करने से होंठ की स्किन फटने लगती है। वहीं, कुछ लोगों के होंठ काले भी पड़ सकते हैं।

सही डाइट न लेना

बदलती लाइफस्टाइल और सही डाइट न लेने से भी होंठ काले पड़ सकते हैं। इसके अलावा, डिहाइड्रेशन और विटामिन की कमी की वजह से भी होंठों पर प्रभाव पड़ता है।

होंठों को गुलाबी करने के तरीके

अगर आपके होंठ फट रहे हैं या स्किन काली पड़ रही है, तो इन टिप्स की मदद से लिप्स को गुलाबी कर सकते हैं। आइए सर्दियों में होंठों को गुलाबी करने के आसान तरीकों के बारे में जानते हैं।

घरेलू उपाय

सर्दियों में ठंडी हवा और कम आर्द्रता के कारण होंठों का रंग फीका पड़ सकता है और वे सूखकर फटने भी लगते हैं। इन्हें गुलाबी और नरम बनाए रखने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

गुलाब की पंखुड़ियां

सर्दियों में रोजाना गुलाब की पंखुड़ियों से लिप्स पर मसाज करें। इससे होंठ नैचुरली गुलाबी और चमकदार बनेंगे, जिससे नमी भी बनी रहेगी। साथ ही, होंठ फटने और सूखने की समस्या दूर होगी।

अनार के फायदे

1 चम्मच अनार का रस और थोड़ा गाजर का रस मिक्स करें और इसे अपने लिप्स पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। आप इसमें थोड़ा दूध भी मिला सकते हैं, जिससे होंठ गुलाबी और मुलायम बनेंगे।

नारियल तेल

नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो होंठों को मुलायम बनाए रखते हैं और उन्हें सूखने से बचाते हैं। रोजाना नारियल तेल से होंठों पर मसाज करने से होंठ गुलाबी होते हैं।

बादाम का तेल

बादाम का तेल होंठों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन-ई की मात्रा होती है, जो होंठों को हाइड्रेट और मुलायम बनाए रखने में मदद करती है।

सर्दियों में इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाने से होंठ गुलाबी और मुलायम रहेंगे। हालांकि, अगर आपके लिप्स काफी ज्यादा खराब हो रहे हैं तो इस स्थिति में एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com