आइब्रो की खुजली कैसे ठीक करें?

By Shilpy Arya
31 Jan 2025, 19:15 IST

चेहरे पर खुजली होना एक बेहद आम समस्या है। लेकिन, आइब्रो की खुजली काफी परेशान करती है। लेख में विस्तार से जानें आइब्रो की खुजली से निजात पाने के उपाय-

टी ट्री ऑयल

एंटी-फंगल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर टी ट्री ऑयल को हल्के हाथों से आइब्रो में लगाकर मालिश करें।

कोकोनट ऑयल

आइब्रो की खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप कोकोनट ऑयल लगाएं। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को संक्रमण दूर करते हैं। साथ ही, यह आइब्रो की खुजली और डैंड्रफ ठीक करेंगा।

नीम का तेल

यह एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर होता है। आइब्रो में नीम का तेल लगाने से खुजली दूर होगी। ध्यान रहे, इसे आंखों में न जाने दें।

नींबू का रस

नींबू का रस भी खुजली से निजात दिलाने वाले गुणों से भरपूर होता है। इसे सरसों या नारियल के तेल में मिलाकर आइब्रो में लगाएं।

बार-बार न छुएं

आइब्रो में बार-बार हाथ लगाने से बचें। ऐसा करने से आपके हाथों की गंदगी आइब्रो में लग जाएगी, जो संक्रमण का जोखिम बढ़ाती है।

मेकअप उतारें

आपको सोने से पहले मेकअप उतारकर सोना चाहिए। मेकअप में मौजूद केमिकल चेहरे की त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं।

आइब्रो की खुजली से निजात पाने के लिए ये तरीके अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com