माथे से झड़ रही है पपड़ी? करें ये उपाय

By Shilpy Arya
27 Jan 2025, 18:00 IST

बदलते मौसम में स्किन ड्राईनेस की दिक्कत होना बेहद आम है। लेकिन, कुछ लोगों की स्किन इतनी रूखी होती है कि वह डेड स्किन और पपड़ी के रूप में माथे से झड़ने लगती है।

माथे से पपड़ी बनकर झड़ती रूखी त्वचा अक्सर शर्मिंदगी का कारण बनती है। लेख में जानें इससे निजात पाने के कुछ आसान उपाय-

क्रीम लगाएं

कई लोग नहाने के बाद चेहरे पर क्रीम नहीं लगाते हैं। जिसकी वजह से त्वचा रूखी हो जाती है और पपड़ी बनकर झड़ने लगती है। रोजना नहाने के बाद फेस पर क्रीम जरूर लगाएं।

सादा पानी

ठंड में लोग गर्म पानी से नहाते हैं। लेकिन, चेहरा धोने के लिए आपको सादे पानी या हल्के गुनगुने पानी का प्रयोग करना चाहिए।

एलोवेरा जेल

रोज रात को सोने से पहले ताजे एलोवेरा जेल से चेहरे की मालिश करें। इससे माथे की रुखी त्वचा साफ होती है। साथ ही, स्किन को नमी भी मिलती है।

कोकोनट ऑयल

माथे पर कोकनट ऑयल लगाकर मालिश करने से रूखी त्वचा निकल जाती। साथ ही, इसमेंं मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन इंफेक्शन दूर करते हैं।

दूध की मलाई

दूध की मलाई को माथे पर लगाकर हल्का स्क्रब करने से भी ड्राई स्किन से निजात मिल सकती है। ऐसा रोजाना सोने से पहले करें।

माथे की ड्राई स्किन से निजात पाने के लिए ये सभी तरीके अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com