अक्सर साफ-सफाई में कमी की वजह से और बालों की अच्छे से केयर न करने के कारण सिर में जूं हो जाती है। इससे सिर में तेज खुजली होती है। लेख में जानें सिर में जूं होने पर क्या नुस्खे आजमाने चाहिए-
नीम का तेल
सिर से जूं खत्म करने के लिए नीम के तेल से मालिश करें। इसे लगाकर 10 मिनट रखें फिर बालों में शैंपू कर लें।
टी ट्री ऑयल
रात में सोने से पहले स्कैल्प पर टी ट्री ऑयल को रुई की मदद से लगाएं। सुबह उठने के बाद बालों में कंघी कर लें।
नारियल का तेल
सिर के जुओं से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल को हल्का गुनगुना कर लें अब इसमें थोड़ा कपूर मिलाएं। इस मिश्रण से स्कैल्प की मसाज करें।
नीम का पानी
नीम के पानी से बाल धोने से भी जूं की समस्या दूर होती है। नीम की पत्तियों को साफ कर लें। इन्हें उबालकर पाानी को ठंडा होने दें। फिर इससे हेयरवॉश करें।
लहसुन
लहसुन की 7-8 सलियां लेकर इनका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर सादे पानी से बाल धोएं।
ऑलिव ऑयल
सिर के जूं की दिक्कत से निजात पाने के लिए ऑलिव ऑयल लगाएं। इसमें थोड़ा सौंफ का तेल मिला लें।
सिर में जूं होने पर ये सभी घरेलू नुस्खे अजमाएं। साथ ही, बालों की सफाई का ध्यान रखें। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com