चाय पीने से सेहत को होने वाले ढेरों फायदे के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप चाय पत्ती के पानी से बालों को होने वाले फायदे जानते हैं? अगर नहीं, तो आइए इन लाभों के बारे में जानते हैं-
पोषक तत्वों से भरपूर
चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक आदि कई गुण पाए जाते हैं। इनसे बालों के टूटने और गिरने जैसी समस्याओं से राहत पा सकते हैं। आइए चाय पत्ती के पानी को इस्तेमाल करने का तरीका और इसके फायदे जानते हैं।
बालों की चमक बढ़ेगी
चाय की पत्ती का पानी बालों के लिए फायदेमंद होता है। इससे बालों में चमक बढ़ती है और चाय की पत्ती में खास तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इससे बालों की डलनेस को खत्म किया जा सकता है।
बालों का झड़ना
आजकल के समय में बाल झड़ने की समस्या बहुत आम होती है। ऐसे में आप चाय की पत्ती के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ग्रीन टी को हफ्ते में 2 बार बाल धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों को करें काला
चाय की पत्ती में मौजूद नेचुरल काला रंग सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो गए हैं, तो उन्हें हफ्ते में 2 से 3 बार चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।
बालों की ग्रोथ होगी
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप 3-4 ब्लैक टी बैग्स, पानी और एक स्प्रे बोतल से ब्लैक टी हेयर स्प्रे बना सकते हैं। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ती है।
कैसे बनाएं चाय पत्ती का पानी?
चाय पत्ती का पानी बनाने के लिए आपको गर्म पानी में 2 से 4 चम्मच चाय की पत्ती डालें और 5 मिनट तक उबालें। अगर आपके बाल ज्यादा सफेद हैं, तो आप चाय की पत्ती के साथ पानी में 1 कप कॉफी भी मिला सकते हैं। जब पानी आधा रह जाए, तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
चाय पत्ती हमारे बालों के लिए फायदेमंद होती है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com