नारियल तेल में फिटकरी मिलाकर लगाने से क्या फायदा होता है?

By Vikas Rana
24 Jan 2024, 18:20 IST

त्वचा और बालों के लिए नारियल तेल और फिटकरी फायदेमंद है। इन दोनों में मौजूद पोषक तत्व स्किन और बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इससे मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानिए लेख में -

पोषक तत्वों से भरपूर

फिटकरी में एंटी-बायोटिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं। वहीं, नारियल तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-वायरल गुण होते हैं।

बुढ़ापे के लक्षणों को दूर करता है

नारियल तेल और फिटकरी का मिश्रण स्किन को टाइट करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने से झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या दूर होती है।

त्वचा में निखार आता है

नारियल का तेल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। इसका इसका इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है। साथ ही, फिटकरी दाग-धब्बों और झाइयों से छुटकारा दिलाती है, जिससे चेहरे पर निखार आता है।

डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नारियल तेल और फिटकरी के मिश्रण का इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद औषधीय गुण डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं।

हेयर फॉल को रोकता है

अगर आपके बाल काफी तेजी से झड़ रहे हैं, तो नारियल तेल और फिटकरी के मिश्रण से सिर की मालिश करें। इसका मिश्रण बालों को मजबूती देता है।

डेड स्किन से छुटकारा दिलाता है

नारियल तेल और फिटकरी डेड स्किन से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। इससे त्वचा की अच्छी तरह सफाई होती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल करने के लिए 50 एमएल नारियल तेल को गर्म कर लें। अब इसमें 1 चम्मच फिटकरी पाउडर को मिलाकर ठंडा कर लें। अब इस मिश्रण को बालों और त्वचा में लगा लें।

नारियल तेल में फिटकरी को मिलाने से इतने ज्यादा लाभ मिलते हैं। सेहत से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com