आमतौर पर एसिड रिफलक्स के कारण हार्ट बर्न यानी सीने में जलन की समस्या होती है। अगर आपको अक्सर ऐसा होता है, तो ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। आइए जानते हैं हार्ट बर्न के लक्षणों के बारे में
सीने में जलन
सीने के बीच के हिस्से में जलन या ब्रैस्ट-बोन के नजदीक चुभन होने की समस्या हार्ट बर्न के लक्षणों में गिनी जाती है।
गले में जलन
गले में जलन और लार में खट्टापन का एहसास हो रहा हो, तो ये हार्ट बर्न के लक्षण हैं।
छाती में दर्द
शरीर का पोश्चर बदलने, जैसे- झुकने या मुड़ने पर छाती में दर्द की समस्या होना भी हार्ट बर्न का लक्षण होता है।
स्वाद खराब होना
जीभ पर गर्म, अम्लीय या कसैला सा स्वाद महसूस हो रहा है, तो ये भी हार्ट बर्न के लक्षणों में गिने जाते हैं।
निगलने में तकलीफ
कभी-कभी खान-पान की चीजों को चबाने के बाद निगलने में समस्या का आना भी हार्ट बर्न का संकेत हो सकता है। हालांकि ये संकेत बहुत कॉमन नहीं है।
मतली या चक्कर आना
अचानक मतली या चक्कर जैसा महसूस होना भी हार्ट बर्न की समस्या का संकेत हो सकता है।
बार-बार हार्ट बर्न की समस्या होने पर अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com