हार्ट फेलियर से पहले शरीर कौन से संकेत देता है?

By Aditya Bharat
13 Feb 2025, 15:30 IST

हार्ट फेलियर एक गंभीर स्थिति है, जिसमें दिल की मांसपेशियां शरीर को सही मात्रा में खून पंप नहीं कर पाती हैं। इससे शरीर में तरल जमा होने लगता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसी हालत में हार्ट फेलियर का खतरा होता है, इसलिए आइए कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर केदार कुलकर्णी से जानते हैं हार्ट फेल होने के पहले शरीर कौन से 10 संकेत देता है।

सांस लेने में दिक्कत

अगर आपको बिना किसी भारी काम के भी सांस फूलने की समस्या हो रही है, खासकर लेटते समय, तो यह हार्ट फेलियर का संकेत हो सकता है।

हमेशा थकान महसूस होना

अगर दिनभर आराम करने के बाद भी कमजोरी और थकान महसूस हो रही है, तो यह दिल की कमजोरी का संकेत हो सकता है।

एक्सरसाइज करने में परेशानी

अगर हल्की-फुल्की कसरत या रोजमर्रा के कामों से भी जल्दी थकावट महसूस होती है, तो यह चिंता का कारण हो सकता है।

पैरों और टखनों में सूजन

अगर आपके पैर, टखने या तलवे बिना किसी वजह के सूजने लगे हैं, तो यह दिल की सही तरह से काम न करने की निशानी हो सकती है।

लगातार खांसी और बलगम आना

अगर आपको बिना किसी ठंड या एलर्जी के लगातार खांसी आ रही है, और बलगम सफेद या गुलाबी रंग का दिख रहा है, तो यह हार्ट फेलियर का संकेत हो सकता है।

भूख में कमी और मतली महसूस होना

अगर आपको भूख कम लग रही है, पेट भरा-भरा महसूस हो रहा है, या मतली हो रही है, तो यह शरीर में तरल जमा होने की निशानी हो सकती है।

दिल की धड़कन अनियमित होना

अगर आपका दिल बहुत तेज धड़कता है या अनियमित रूप से धड़क रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह हार्ट फेलियर का संकेत हो सकता है।

अगर आपका वजन अचानक बढ़ रहा है या ऊपर बताए गए लक्षण दिख रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय रहते सही इलाज से इस गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com