टमाटर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे शरीर को कई तरह की समस्याओं से बचाया जा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टमाटर की तरह इसका जूस भी शरीर के लिए फायदेमंद होता है?
टमाटर का जूस पीने के फायदे
टमाटर के जूस में ढेरों पोषक तत्व और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। इसमें लाइकोपीन, पोटैशियम, फोलेट और विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व बहुत अच्छी मात्रा में होते हैं। ऐसे में आइए एक महीने इस जूस को पीने से होने वाले लाभों के बारे में जानते हैं-
कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल
अगर आप रोजाना टमाटर के जूस का सेवन करते हैं, तो इससे हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इससे हार्ट हेल्थ भी अच्छी रहती है।
डायबिटीज होगी कंट्रोल
रोजाना टमाटर का जूस पीने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। इस जूस के सेवन से रोगियों को ब्लड शुगर रेगुलेट करने में मदद मिलती है।
पाचन-तंत्र के लिए फायदेमंद
टमाटर के जूस का सेवन पाचन-तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर पाया जाता है, जो मेटाबॉलिज्म प्रोसेस को तेज करने में मदद करता है।
बॉडी होगी डिटॉक्स
टमाटर का जूस पीने से शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकालने और शरीर को नेचुरली डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। इससे स्किन को भी फायदा होता है।
वेट लॉस होता है
रोजाना टमाटर का जूस पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है। यह वजन घटाने के लिए एक बेहतरीन वेट लॉस ड्रिंक है।
टमाटर का जूस शरीर के लिए फायदेमंद होता है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com