नाशपाती और बब्बूगोशा, दोनों ही दिखने में लगभग एक जैसे दिखते हैं। लेकिन, यह दोनों एक दूसरे से बेहद अलग हैं। लेख में जानें नाशपाती और बब्बूगोशा में क्या फर्क है?
छिलके का अंतर
नाशपाती और बब्बूगोशा में छिलके का सबसे मुख्य फर्क होता है। नाशपाती का छिलका मोटा और बब्बूगोशा का छिलका बहुत मुलायम होता है।
स्वाद का फर्क
आप नाशपाती और बब्बूगोशा में अंतर स्वाद से भी पहचान सकते हैं। बब्बूगोशा स्वाद में नाशपाती से अधिक मीठा और रसीला होता है। वहीं, नाशपाती का टेस्ट हल्का खट्टा-मीठा होता है।
बीज से पहचानें
नाशपाती और बब्बूगोशा के बीजों में भी काफी अंतर होता है। नाशपाती के बीज सेब के बीज की तरह ही दिखते हैं और बब्बूगोशा के बीज से बड़े होते हैं।
रेट का अंतर
नाशपाती और बब्बूगोशा में भाव का भी काफी फर्क होता है। बब्बूगोशा नाशपाती से महंगा होता है।
विटामिन सी
बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ाने वाले विटामिन-सी की बात करें, तो नाशपाती में इसकी अच्छी मात्रा होती है। वहीं, बब्बूगोशा में कम विटामिन सी होता है।
बब्बूगोशा के फायदे
बब्बूगोशा खाने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं। जैसे- वजन घटाएं, इम्यूनिटी बढ़ाए, स्वस्थ पाचन के लिए, कोलेस्ट्रॉल कम करें और बीपी कंट्रोल करे।
नाशपाती के फायदे
नाशपाती का सेवन करने से आपको कई लाभ मिलते हैं। जासे, सूजन कम करें, पेट के लिए फायदेमंद, शुगर मैनेज करे, हेल्दी हार्ट के लिए।
इस लेख में आपने नाशपाती और बब्बूगोशा में अंतर जाना। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com