Deepika Padukone का ब्यूटी सीक्रेट है यह खास जूस, जानें फायदे

By Himadri Singh Hada
13 Feb 2025, 10:30 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए मशहूर हैं। उनका सीक्रेट एक खास होममेड जूस है, जिसे उनकी न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया है।

होममेड जूस

दीपिका इस जूस को तीन महीने तक लगातार पीती रहीं, जिससे उनकी त्वचा में गजब का निखार आया। उनकी स्किन पहले से ज्यादा हेल्दी और चमकदार दिखने लगी।

जूस बनाने की सामग्री

इस जूस में पुदीना, धनिया, करी पत्ते, नीम की पत्तियां और चुकंदर शामिल हैं, जो मिलकर स्किन को नेचुरल ग्लो देने के साथ-साथ शरीर को डिटॉक्स भी करते हैं।

ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद

यह जूस न सिर्फ स्किन को ग्लोइंग बनाता है, बल्कि शरीर से टॉक्सिन्स को निकालने, पाचन सुधारने और बालों को मजबूत बनाने में भी मदद करता है।

हेल्दी स्किन

अगर आप भी दीपिका जैसी चमकदार और हेल्दी स्किन चाहते हैं, तो इस जूस को अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसका नियमित सेवन कर सकते हैं।

जूस बनाने का तरीका

इस जूस को बनाना बहुत आसान है—बस धनिया, करी पत्ते, पुदीना, नीम और चुकंदर को पानी के साथ ब्लेंड करें और छानकर पी लें।

चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो

इस होममेड जूस में मौजूद न्यूट्रिएंट्स स्किन की गहराई से सफाई करते हैं, जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है और दाग-धब्बे कम होते हैं।

दीपिका का ब्यूटी सीक्रेट

दीपिका ने अपनी शादी से पहले इस जूस को रोजाना पीया था, जिससे उनकी स्किन इतनी ज्यादा चमकदार और खूबसूरत दिखने लगी थी।

सेहत में सुधार

यह जूस सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि हर कोई पी सकता है। यह स्किन को हेल्दी बनाने के साथ-साथ पूरे शरीर की सेहत में सुधार करता है।

अगर आप बिना किसी महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट के नैचुरली ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो इस जूस को ट्राई करें और कुछ हफ्तों में ही फर्क महसूस करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com