सौंफ-मिश्री साथ खाने का सही तरीका क्या है?

By Himadri Singh Hada
06 Apr 2025, 14:00 IST

सौंफ और मिश्री का मिश्रण खाने से पेट की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। यह मिश्रण खाने के बाद पाचन को ठीक करता है और पेट को ठंडा रखता है।

एक्सपर्ट की राय

सौंफ और मिश्री खाने के अन्य फायदों के बारे में जानने के लिए हमने फिट क्लीनिक की डाइटिशियन सुमन से बात की।

सौंफ और मिश्री के फायदे

सौंफ और मिश्री का सेवन मुंह की बदबू को कम करने में मदद करता है। खाने के बाद इसे खाने से ओरल हेल्थ में भी सुधार होता है और ताजगी बनी रहती है।

आंखों की रोशनी बेहतर होना

सौंफ और मिश्री के सेवन से आंखों की रोशनी बेहतर होती है। रोजाना इस मिश्रण को दूध के साथ लेने से आंखों से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं।

एनर्जेटिक महसूस होना

शरीर में थकान और कमजोरी महसूस हो तो सौंफ और मिश्री का सेवन करना चाहिए। इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है और कमजोरी दूर होती है।

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार

सौंफ और मिश्री के मिश्रण से हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ता है। यह शरीर में आयरन की कमी को दूर करने में मदद करता है और ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है।

पोषक तत्वों से भरपूर

सौंफ और मिश्री में विटामिन-सी, आयरन और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखते हैं। यह मिश्रण शरीर को लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखता है।

अपच, गैस और ब्लोटिंग से राहत

सौंफ और मिश्री का सेवन करने से अपच, गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं जल्दी ठीक हो जाती हैं। इसे खाने के बाद नियमित रूप से लेना चाहिए।

सौंफ और मिश्री खाने का तरीका

सौंफ और मिश्री को खाने के बाद 1 चम्मच सेवन करना फायदेमंद होता है। इसे आप एयर-टाइट कंटेनर में रख सकते हैं और हर दिन इसे खा सकते हैं।

सौंफ और मिश्री का मिश्रण खाने से मीठे खाने की इच्छा कम होती है, जिससे सेहत पर सकारात्मक असर पड़ता है और वजन नियंत्रित रहता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com