दूध में तुकमलंगा मिलाकर पीने के अचूक फायदे

By Anuj Tiwari
01 Aug 2023, 17:22 IST

तुकमलंगा दूध में मिलाकर पीने से आपके ऊर्जा का स्तर बढ़ सकता है। इसमें ऐसे कई प्रोटीन, विटामिन, और मिनरल्स होते हैं, जो स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं गुनगुने दूध में तुकमलंगा मिक्स करके पीने से होने वाले फायदों के बारे में -

मोटापे से निजात

तुकमलंगा मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने में मदद करता है, जिससे फैट बर्न करने में आसानी होती है। इस गुण के कारण गुनगुने दूध में तुकमलंगा मिक्स करके पीने से बढ़ते वजन को कंट्रोल में किया जा सकता है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए

तुकमलंगा में कई ऐसे मिनरल्स और कंपाउंड्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। बदलते मौसम के कारण होने वाली शारीरिक समस्याओं से बचाव के लिए यह दूध में तुकमलंगा मिलाकर पीना फायदेमंद हो सकता है।

आंखों के लिए लाभदायक

तुकमलंगा में विटामिन A और बीटा कैरोटिन की अच्छी मात्रा होती है। ऐसे में इसे दूध में मिक्स करके पीना आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। भिंडी का पानी आंखों की रौशनी बढ़ाने के साथ रेटिना को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है।

डायबिटीज में फायदेमंद

तुकमलंगा पाचन तंत्र में शुगर को एब्सोर्व करने की क्षमता को प्रभावित करके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। साथ ही इसके एंटी डायबिटिक गुण शरीर में इंसुलिन का स्तर बढ़ाने में मदद करते हैं।

कब्ज से निजात

कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं, तो रोजाना गुनगुने दूध में तुकमलंगा मिक्स करके पीना फायदेमंद हो सकता है। यह पेट में जमा अपिशिष्ट को बाहर निकालने में मदद करता है। साथ ही यह मलत्याग में भी रुकावट नहीं होने देता।

एनीमिया में फायदेमंद

एनीमिया की समस्या में तुकमलंगा मिलाकर दूध पीना बहुत लाभदायक होता है। तुकमलंगा में आयरन की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाती है। हीमोग्लोबिन के बढ़ने से शरीर में रक्त की कमी नहीं होती।

इसलिए इस मिश्रण को स्वास्थ्य के लिए इतना फायदेमंद माना जाता है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकरियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com