लहसुन को पानी में भिगोकर खाने के फायदे जानिए

By Deepak Kumar
26 Mar 2025, 15:00 IST

लहसुन न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें विटामिन बी, विटामिन सी, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, सेलेनियम और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

लहसुन के फायदे

लेकिन क्या आप जानते हैं कि लहसुन को पानी में भिगोकर खाना भी आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है? आइए जानते हैं लहसुन को पानी में भिगोकर खाने के फायदे।

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है

लहसुन में एलिसिन नामक एक तत्व होता है, जो शरीर की इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। अगर आप लहसुन को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाते हैं, तो यह आपके शरीर को वायरल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाने में मदद करता है।

हार्ट के लिए फायदेमंद

लहसुन का सेवन दिल के लिए भी बहुत अच्छा है। यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है।

पाचन तंत्र को बनाता है बेहतर

लहसुन में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पेट की समस्याओं को ठीक करने में मदद करते हैं। यह पाचन तंत्र को मजबूत करने, गैस, सूजन और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत देने में मदद करता है।

खून को साफ करता है

लहसुन के सेवन से खून की सफाई होती है और शरीर से विषाक्त तत्व बाहर निकलते हैं। यह शरीर में जमा हुए टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर खून को शुद्ध करता है।

बालों और स्किन के लिए फायदेमंद

लहसुन में सल्फर और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है। साथ ही इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को जवां और चमकदार बनाए रखते हैं।

वजन कम करता है

लहसुन को पानी में भिगोकर खाने से मेटाबोलिज्म तेज होता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। यह शरीर में फैट बर्न करने की प्रक्रिया को तेज करता है, जिससे मोटापा कम होता है।

यदि आपको लहसुन से एलर्जी है या कोई खास स्वास्थ्य समस्या है, तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com