ब्लैक कॉफी पीने से स्किन को मिलते हैं ये खास फायदे

By Anuj Tiwari
24 Apr 2023, 23:30 IST

ब्लैक कॉफी में मौजूद गुणकारी पोषक तत्व स्वास्थ्य के साथ ही त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं। नियमित तौर पर ब्लैक कॉफी का सेवन त्वचा संबंधी कई समस्याओं को कम कर सकता है। आइये जानते हैं ब्लैक कॉफी के सेवन से त्वचा को मिलने वाले फायदों के बारे में -

स्किन बर्न में फायदेमंद

ब्लैक कॉफी में मौजूद एंटी-बायोटिक और एंटी-सेप्टिक प्रभाव त्वचा पर स्किन बर्न के कारण होने वाली समस्याओं से आराम दिला सकते हैं। ब्लैक कॉफी ब्लड फ्लो बेहतर करता है, जिससे त्वचा को रिपेयर होने में मदद मिलती है।

स्किन रैशेज से छुटकारा

ब्लैक कॉफी में एंटी-प्रुरिटिक गुण होते हैं, जो रैशेज की समस्या से निजात दिलाने में मदद करते हैं। ब्लैक कॉफी पीने से त्वचा पर रैशेज या रैशेज के कारण हो रही त्वचा संबंधी समस्याओं से आराम मिल सकता है।

मुंहासों से छुटकारा

ब्लैक कॉफी एक्ने से छुटकारा पाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। ब्लैक कॉफी में कई ऐसे गुणकारी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो त्वचा के पोर्स और सेल्स को बेहतर करके मुहांसों हटाने में मदद करते हैं।

खुजली से निजात

ब्लैक कॉफी में एंटी-प्रायटिक गुण होते हैं, जिस कारण इसका नियमित सेवन करने पर त्वचा से जुड़ी एलर्जी की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। ब्लैक कॉफी पीने से रैशेज और खुजली की समस्या से राहत मिलती है।

डार्क सर्कल्स से निजात

ब्लैक कॉफी का नियमित सेवन स्किन टोन में सुधार लाता है, जिससे डार्क सर्कल्स की समस्या से भी बचा जा सकता है। यह त्वचा पर मौजूद टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करते हैं, जिससे दाग-धब्बे साफ होते हैं और स्किन पर नैचुरल ग्लो आता है।

इसलिए ब्लैक कॉफी को त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com