अंजीर को दूध में उबालकर पीने से क्या होता है?

By Himadri Singh Hada
03 Feb 2025, 20:00 IST

दूध के साथ अंजीर उबालकर खाना आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह कब्ज से राहत देता है और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करता है।

पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ना

रात में दूध और अंजीर का सेवन पुरुषों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है। यह पुरुषों की फर्टिलिटी को बढ़ाने में मदद करता है।

अंजीर वाला दूध पीने के फायदे

दूध और अंजीर का कॉम्बिनेशन शरीर को तुरंत ऊर्जा देने का काम करता है। दिनभर की थकावट को दूर करने और एनर्जी बनाए रखने के लिए रात में अंजीर वाला दूध पीना बेहद फायदेमंद होता है।

दिल की बीमारियां होगी दूर

नियमित रूप से रात में दूध के साथ अंजीर खाने से दिल की बीमारियां दूर रहती हैं। यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है और दिल को सेहतमंद रखने में मददगार होता है।

स्किन के लिए फायदेमंद

दूध और अंजीर का सेवन स्किन के लिए भी फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स त्वचा को मॉइश्चराइज रखने के साथ-साथ उसे हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं।

हार्मोनल असंतुलन ठीक करना

रोजाना अंजीर वाला दूध पीने से शरीर में हार्मोनल असंतुलन को ठीक करने में मदद मिलती है। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है।

बवासीर के मरीजों के लिए फायदेमंद

दूध के साथ अंजीर खाने से बवासीर के मरीजों को भी फायदा मिलता है। इसमें मौजूद फाइबर मल को मुलायम बनाता है और पेट की समस्याओं को दूर रखता है।

इम्यूनिटी मजबूत होना

दूध और अंजीर शरीर को जरूरी पोषण देते हैं, जिससे इम्यूनिटी मजबूत होती है। यह शरीर को बीमारियों से बचाने और स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है।

हेल्दी और स्वादिष्ट ड्रिंक

अंजीर और दूध का मिश्रण नैचुरल मिठास से भरपूर होता है, इसलिए इसमें चीनी डालने की जरूरत नहीं होती। यह हेल्दी और स्वादिष्ट ड्रिंक के रूप में भी पसंद किया जाता है।

अंजीर वाले दूध को बनाना बेहद आसान है। एक गिलास दूध में 2-3 अंजीर डालकर 5 मिनट तक उबालें। इसके बाद अंजीर खाएं और दूध पिएं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com