पपीते का जूस पीने से मिलते हैं ये 7 फायदे

By Lakshita Negi
27 Mar 2025, 14:00 IST

पपीता एक ऐसा फ्रूट है जो हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसका जूस पीने से शरीर को कई सारे फायदे मिलते हैं। इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स शरीर को कई बीमारियों के खतरे से बचने में मदद करते हैं। यह वेट लॉस करने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फायदेमंद है। आइए डायटीशियन सुगीता मुटरेजा जी से जानें की पपीते का जूस पीने से हेल्थ को क्या फायदे होते हैं।

डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए

पपीते के जूस में मौजूद पपेन एंजाइम डाइजेशन के प्रोसेस को अच्छा करने में मदद करते हैं, जिससे गैस, कॉन्स्टिपेशन और एसिडिटी जैसी प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करता है।

वेट लॉस के लिए

पपीते के जूस में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जो पेट को लंबे टाइम तक भरा रखता है और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे वेट कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए

पपीते के जूस में विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। इसे पीने से शरीर की इम्यूनिटी तेज होती है और सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों से बचाव होता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए

पपीते का जूस पीने से स्किन से टॉक्सिन्स शरीर से बाहर निकालने में मदद मिलती है, जिससे स्किन साफ, ग्लोइंग और एक्ने फ्री स्किन मिलने में मदद मिलती है। 

हार्ट हेल्थ के लिए

पपीते के जूस में मौजूद फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इससे हार्ट प्रॉब्लम्स का खतरा कम करने में भी मदद मिलती है।

आंखों के लिए फायदेमंद

पपीते के जूस में विटामिन ए भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो आंखों की रोशनी को अच्छा करता है और इससे मोतियाबिंद जैसी प्रॉब्लम्स से बचाव होता है।

बॉडी डिटॉक्स करने के लिए

पपीते का जूस पीने से शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिलती है। इससे किडनी और लिवर हेल्दी रहता है और शरीर फ्रेश रहता है।

फिट और हेल्दी रहने के लिए आप भी पपीते के जूस का सेवन करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com