बालों को कौन से पानी से धोएं?

By Shilpy Arya
07 Jul 2025, 16:00 IST

बालों को स्वस्ठ, लंबे, घने और मजबूत बनाने के लिए आप उन्हें कुछ खास पानी से धो सकते हैं। लेख में इनके बारे में जानें विस्तार से-

मेथी का पानी

मेथी में मौजूद प्रोटीन आपके बालों को पोषण देता है। मेथी के पानी से बाल धोने से उनमें शाइन आती है और वे मजबूत बनते हैं।

करी पत्ते का पानी

करी पत्ते के पानी से बालों को धोने से बाल उनका उम्र से पहले सफेद होने की दिक्कत कम होती है। इसमें एंटी-ऑक्‍सीडेंट के गुण भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को हेल्दी बनाए रखते हैं।

नीम का पानी

नीम की पत्तियों में एंटी-ऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं, इनसे बालों को काला बनाए रखने में मदद मिलती है। इसके गुण स्कैल्प को भी हेल्दी रखते हैं।

चावल का पानी

जी हां, आप चावल के पानी से बालों को भी धो सकते हैं। इसमें मौजूद इनोसिटोल व कार्बोहाइड्रेट आपके बालों की ड्राईनेस दूर करने में मदद करता है।

चाय का पानी

आप अपने बालों को चाय पत्ती के पानी से धो सकते हैं। यह स्कैल्प की बदबू दूर करता है और उसे हेल्दी भी रखता है।

सावधानी

लेख में बताई गई किसी सामग्री से अगर बालों को नुकसान हो तो उसका इस्तेमाल न करें।

आप इन सभी पानी से अपने बालों को धो सकते हैं। बालों की देखभाल से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com