अक्सर लोगों को सिर में खुजली होने की समस्या हो जाती है। जिसके कारण लोग परेशान रहते हैं। आइए दिल्ली स्थित जिविशा क्लिनिक की कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आकृति गुप्ता से जानें सिर में खुजली के कारणों के बारे में -
गंदगी के कारण
कई बार सिर के सही से न धुलने और सिर में गंदगी जमा होने के कारण भी लोगों को स्कैल्प पर खुजली होने की समस्या होती है।
डैंड्रफ के कारण
सर्दियों में अक्सर स्कैल्प ड्राई होने लगती है, जिसके कारण डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। जिसके कारण लोगों को सिर में बहुत खुजली होती है।
पित्ती के कारण
कई बार लोगों को सिर में छोटे-छोटे लाल दाने हो जाते हैं, जिनको पित्ती कहा जाता है। इसके कारण भी स्कैल्प में खुजली की समस्या होती है। कई बार ऐसा अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण भी हो सकता है।
स्कैल्प में रूखेपन के कारण
स्कैल्प को ठीक से पोषण न मिल पाने के कारण यह ड्राई होने लगती है। इसके कारण लोगों को सिर में बहुत ज्यादा खुजली होने की समस्या होती है।
इंफेक्शन के कारण
सिर में किसी चीज से इंफेक्शन या एलर्जी होने पर स्कैल्प में खुजली और ड्राई स्कैल्प की समस्या हो सकती है। ऐसे में हेयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद सिर को अच्छे से धो लें।
प्रोडक्ट सूट न करना
कई बार मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट स्कैल्प को सूट नहीं करते हैं, जिसके कारण लोगों को स्कैल्प में खुजली और एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है। इसे नजरअंदाज न करें।
सिर की खुजली कम करने के उपाय
सिर की खुजली को कम करने के लिए नारियल तेल, दही, जैतून का तेल और सेब के सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही सिर को अच्छे से साफ करें।
सिर में खुजली लेख में बताए गए कारणों से होती है। इसे नजरअंदाज न करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com