बालों में डैंड्रफ की दिक्कत होना एक बेहद आम समस्या है। लेकिन, यह दिक्कत ठंड के दिनों में बढ़ जाती है। लेख में विस्तार से जानें इसके कारण व उपाय-
ठंड में डैंड्रफ क्यों बढ़ता है?
ठंड में डैंड्रफ की दिक्कत बढ़ने के कुछ मुख्य कारण हो सकते हैं। जैसे- स्कैल्प ड्राईनेस, गर्म पानी से बाल धोना, पानी की कमी, पोषक तत्वों की कमी, तेल न लगाना आदि।
अदरक का तेल
ठंड में डैंड्रफ की समस्या बढ़ने पर आप अदरक के तेल से सिर की मालिश करें। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण आपके स्कैल्प को इंफेक्शन से सेफ रखते हैं।
नींबू का रस
डैंड्रफ की दिक्कत से राहत पाने के लिए आप नींबू के रस में एलोवेरा जेल मिलाकर लगा सकते हैं। इसमें पाए जानें वाले साइट्रिक एसिड डैंड्रफ को काफी कम कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल
बालों की एलोवेरा जेल से मसाज करने से स्कैल्प को नमी मिलती है। इससे ड्राईनेस कम होती है, जो डैंड्रफ घटाने में भी लाभकारी है।
टी ट्री ऑयल
डैंड्रफ दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल की मदद लें। इसके एंटी-फंगल गुण इंफेक्शन दूर करते हैं। यह डैंड्रफ से राहत दिलाने में मदद करता है।
दही
एसिडिक गुणों से भरपूर दही में गुड बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। आप इसे बालों में हेयर पैक की तरह लगा सकते हैं। इससे डैंड्रफ साफ होता है।
लेख में आपने जाना ठंड में डैंड्रफ बढ़ने के कारण और इससे निजात पाने के उपाय। बालों की देखभाल से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com