चिपचिपे बालों में कौन से हेयरपैक लगाएं?

By Shilpy Arya
10 Jul 2025, 13:00 IST

बारिश के मौसम में चिपचिपे बालों की समस्या का सामना लगभग सभीको करना पड़ता है। इससे बचाव के लिए आप कुछ हेयर पैक लगा सकते हैं। इनके बारे में लेख में जानें विस्तार से-

मुल्तानी मिट्टी

चिपचिपे बालों में आप मुल्तानी मिट्टी से बना हेयरपैक लगा सकते हैं। यह आपके बालों में जमा एक्सट्रा ऑयल निकाल देता है।

दही

आप अपने बालों में दही से बना हेयरपैक लगा सकते हैं। इससे आपके बाल मुलायम और शाइनी बनते हैं।

नींबू

बालों में नींबू और बेसन से बना हेयरपैक लगाने से उनमें जमा गंदगी और तेल निकल जाता है। इससे बालों का चिपचिपापन कम होता है।

एलोवेरा

एलोंवेरा पैक भी चिपचिपे बालों की दिक्कत कम कर सकता है। एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं। 10 मिनट बाल बाल धो लें।

सेब का सिरका

पीएच लेवल को बैलेस रखने के साथ ही सेब का सिरका चिपचिपे बालों की दिक्कत कम करता है। इसमें एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिक्स करके लगाएं।

सावधानी

चिपचिपे बालों की दिक्कत से आराम दिलाने में ये पैक काम आ सकते हैं। लेकिन, किसी चीज से एलर्जी होने पर उसे न लगाएं।

चिपचिपे बालों में ये सभी हेयकपैक लगाकर ट्राई करें। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com