धूल-मिट्टी और शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं। ऐसे में बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने के लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
प्याज का रस लगाएं
प्याज के रस में बहुत से गुण पाए जाते हैं। नारियल तेल में प्याज के रस को मिलाकर बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इससे सफेद बालों की समस्या से राहत देने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।
आंवला हेयर मास्क लगाएं
आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। इसके रस या पाउडर को तेल में डालकर 4 घंटे के लिए बालों और स्कैल्प पर लगाएं और फिर बालों को धो लें।
मेहंदी लगाएं
बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने के लिए नारियल के तेल में 2-3 चम्मच मेहंदी पाउडर को डालकर पका लें। अब इसे 3-4 घंटों के लिए बालों में लगाएं और फिर बालों को धो लें। इससे बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने में मदद मिलती है।
एलोवेरा जेल लगाएं
एलोवेरा जेल में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे नारियल तेल या सरसों के तेल में मिलाकर लगाने से बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने में मदद मिलती है।
ब्लैक टी का इस्तेमाल करें
बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने के लिए ब्लैक टी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 1 कप पानी में 2 चम्मच ब्लैक टी और 1 चम्मच नमक को डालकर उबाल लें। अब इसे छानकर इससे बालों को धो लें। इससे बाल शाइनी होते हैं।
मेथी हेयर मास्क लगाएं
सफेद बालों से बचने के लिए आंवला और मेथी के हेयर मास्क को 1 घंटे के लिए लगाएं और फिर बालों को धो लें। इससे बालों को जड़ों से मजबूती देने और नेचुरल रूप से काला बनाने में मदद मिलती है।
करी पत्तों का इस्तेमाल करें
करी पत्तों में आयरन और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने के लिए नारियल के तेल में करी पत्तों को डालकर गर्म कर लें। अब इसे स्कैल्प पर लगाएं और फिर 30 मिनट बाद बालों को धो लें। इससे बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने में मदद मिलती है।
बालों को नेचुरल रूप से काला बनाएं रखने के लिए लेख में बताए गए कामों को किया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com