बालों में गुड़हल का तेल लगाने से क्या होता है?

By Shilpy Arya
28 Jul 2025, 17:31 IST

बालों को स्वस्थ घना और लंबा बनाने के लिए आप इनमें गुड़हल का तेल लगा सकते हैं। इससे आपके बालों को कई लाभ मिलते हैं। लेख में जानें विस्तार से-

ग्रोथ बढ़ाए

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आपको गुड़हल का तेल लगाना चाहिए। इसमें विटामिन सी मौजूद होता है, जो बालों के विकास में मददगार होता है।

डैंड्रफ से निजात

गुड़हल के तेल को बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। यह स्कैल्प में जमा गंदगी साफ करता है, जिससे डैंड्रफ में कमी आती है।

घने बालों के लिए

पतले बालों से परेशान लोग गुड़हल का तेल लगा सकते हैं। इसमें मौजूद गुण उन्हें घना और मजबूत बनाते हैं।

रूखापन दूर करे

गुड़हल का तेल लगाने से बालों की ड्राईनेस दूर होती है। इससे आपके बाल कोमल और मुलायम बनते हैं। यह बालों में नमी को लॉक करता है।

हेयरफॉल रोके

बालों का झड़ना कम करने के लिए बालों में गुड़हल का तेल इस्तेमाल करें। यह आपके बालों को जड़ से मजबूकी देता है।

बालों की तमाम दिक्कतों को दूर करने के लिए गुड़हल का तेल लगाएं। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ें onlymyhealth.com