एलोवेरा स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आपने एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कई बार किया होगा, लेकिन आज हम आपको एलोवेरा के तेल से बालों को होने वाले लाभों के बारे में बताएंगे-
पोषक तत्वों से भरपूर
एलोवेरा के तेल में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें विटामिन-ए, सी, ई, बी1, बी2, बी3, बी6, फॉलिक एसिड और कोलीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। आइए इस तेल को बालों में लगाने से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।
कैसे बनाएं एलोवेरा तेल?
इसके लिए एक पैन में एलोवेरा जेल के साथ नारियल का तेल डालें और इस तेल को हल्का गर्म कर लें। इसे धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं। एलोवेरा जेल अच्छे से मिल जाए, तो आपका तेल तैयार है।
डैंड्रफ से बचाव
अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या है, तो इससे बचाव के लिए एलोवेरा ऑयल लगा सकते हैं। इसका इस्तेमाल स्कैल्प को क्लीन करने के लिए किया जा सकता है।
बालों होंगे मजबूत
एलोवेरा तेल बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करता है। एलोवेरा में मिनरल्स और कुछ एंजाइम पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूती देते हैं। इससे बालों का झड़ना भी कम हो सकता है।
बाल मॉइश्चराइज होंगे
बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए एलोवेरा तेल फायदेमंद होता है। इससे बालों को जरूरी पोषक तत्व प्राप्त हो सकते हैं। इससे आप बालों को रुखा और बेजान होने से बचा सकते हैं।
कैसे लगाएं एलोवेरा तेल?
आप इस तेल को रात में लगाकर सो सकते हैं। इसके अलावा, आप एलोवेरा ऑयल को शैंपू करने से 1-2 घंटे पहले भी लगा सकते हैं।
एलोवेरा तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com