फिटकरी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। बालों में फिटकरी लगाने से बालों से जुड़ी कई समस्याएं कम हो सकती हैं।
फिटकरी के फायदे
फिटकरी डैंड्रफ को कम करने में मदद करती है। साथ ही, गर्मियों में बालों को साफ और फ्रेश रखती है, जिससे स्कैल्प पर गंदगी और पसीने का प्रभाव कम होता है।
सिर की जुओं से मिलेगा छुटकारा
फिटकरी सिर की जुओं को खत्म करने में मदद करती है। पसीना और बदबू के कारण सिर में जू आ जाते हैं। फिटकरी के मिश्रण से बालों की मसाज करने से धीरे-धीरे जू खत्म हो जाते हैं।
हेयर ग्रोथ में मददगार
हेयर ग्रोथ के लिए फिटकरी बहुत उपयोगी है। यह सिर की डेड सेल्स को हटाकर बालों के रोमछिद्रों को साफ करती है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं।
बाल होंगे काले
फिटकरी बालों को काला करने में मदद करती है। बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने के लिए फिटकरी पाउडर को पानी में मिलाकर बालों पर लगाने से बालों का रंग गहरा और चमकदार बनता है।
सिर को मिलेगी ठंडक
बालों में फिटकरी लगाने से स्कैल्प की सूजन कम होती है। फिटकरी में मौजूद मिनरल्स स्कैल्प की सूजन को घटाकर सिर को ठंडक और राहत प्रदान करते हैं, जिससे बालों की सेहत बेहतर होती है।
बाल होंगे मुलायम
फिटकरी बालों को साफ और फ्रेश बनाती है। यह बालों में जमी गंदगी को हटाकर बालों को ताजगी और साफ-सुथरा महसूस कराती है, जिससे बाल हमेशा हल्के और मुलायम बने रहते हैं।
डैंड्रफ से राहत
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी उपयोगी है। शैंपू में चुटकी भर फिटकरी मिलाकर बाल धोने से डैंड्रफ की समस्या कम होती है, जिससे बाल साफ और स्वस्थ बनते हैं।
बालों का झड़ना होगा कम
बालों के रोम छिद्रों को साफ करने के लिए फिटकरी बहुत फायदेमंद है। यह सिर के रोम छिद्रों को गहराई से साफ करती है, जिससे बाल स्वस्थ रहते हैं और बालों का झड़ना भी कम होता है।
बालों का ऑयल होगा कंट्रोल
फिटकरी बालों के प्राकृतिक तेल संतुलित करने में मदद करती है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली हो रहे हैं, तो फिटकरी के इस्तेमाल से बालों का ऑयल कंट्रोल होता है।
बालों से जुड़ी कोई समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com