प्याज का रस बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। बालों को लंबा और घना करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं बालों पर प्याज का रस का इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में।
प्याज और आंवला का रस
बालों को बढ़ाने के लिए आप प्याज और आंवला का रस एकसाथ मिलाकर बालों में लगा सकते हैं। इसे लगाने से बाल टूटने, झड़ने की समस्या कम होती है साथ ही बालों को बढ़ाने में भी मददगार होता है।
प्याज का रस और एलोवेरा जेल
बालों को बढ़ाने के लिए आप प्याज के रस को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए इससे बालों में हल्के हाथ से मसाज करें। इसे लगाने के 15 से 20 मिनट बाद बालों को धो लें।
प्याज का रस और नारियल तेल
यह कॉम्बिनेशन बालों के लिए काफी हेल्दी होता है। इसे लगाने से डैंड्रफ की समस्या कम होने के साथ-साथ स्कैल्प की गंदगी साफ होती है और बाल बढ़ाने में भी मदद मिलती है।
प्याज और अदरक का रस
बालों पर प्याज और अदरक का रस मिलाकर लगाने से बाल लंबे और घने होते हैं। इसके लिए एक चम्मच प्याज के रस में आधा चम्मच अदरक का रस मिलाकर आप बालों पर लगा सकते हैं। 10 से 15 मिनट लगाने के बाद इसे धो लें।
प्याज का रस और टी-ट्री ऑयल
प्याज का रस और टी-ट्री ऑयल मिलाकर बालों पर एकसाथ लगाने से बाल बढ़ने के साथ-साथ मोटे और घने भी होते हैं। इसके लिए प्याज के रस में थोड़ा एलोवेरा जेल और टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर बालों में लगाएं।
बाल बढ़ाने के लिए आप इन सभी तरीकों से प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com