डैंड्रफ की समस्या में बालों की सही देखभाल की जाए तो इस समस्या से राहत मिल सकती है। इसलिए डैंड्रफ की दिक्कत दूर करने के लिए अपने बालों को इन पानी से धोएं।
नीम का पानी
नीम के पानी में एंटीबैक्टिरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प में मौजूद डैंड्रफ का सफाया कर सकते हैं। इसलिए शैंपू के बाद बालों को नीम के पानी से वॉश करें।
करी पत्ता पानी
डैंड्रफ की समस्या में बालों को करी पत्ते के पानी से धोएं। करी पत्ते में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो डैंड्रफ की समस्या को कम कर सकता है। इसलिए शैंपू के बाद करी पत्ता पानी से बाल धोएं।
तुलसी पानी
तुलसी की पत्तियां एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण से भरपूर होती हैं, जो स्कैल्प के लिए फायदेमंद है। इसलिए शैंपू के बाद बालों को तुलसी के पानी से धोएं।
मेथी पानी
बालों के लिए मेथी ही नहीं इसका पानी भी बेहद लाभकारी है। इसलिए दो ग्लास पानी में दो चम्मच मेथी डालकर उबालें। फिर इस पानी को छानकर शैंपू के बाद बालों को धोएं।
नारियल पानी
एक गिलास नारियल पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर शैंपू करने के बाद बालों को धोएं। ये कॉम्बिनेशन आपके स्कैल्प की गंदगी साफ करने के साथ बालों की चमक भी बढ़ा सकता है।
हल्दी पानी
हल्दी का पानी एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है, जो डैंड्रफ से छुटकारा दिला सकता है। इसलिए दो गिलास पानी में कच्ची हल्दी घिसकर उबालें। शैंपू के बाद इस पानी से बाल धोएं।
एप्पल साइडर विनेगर
डैंड्रफ की समस्या में स्कैल्प में सेब का सिरका लगाएं। एंटीबैक्टीरियल गुण से भरपूर एप्पल साइडर विनेगर पानी में मिलाएं और शैंपू करने के बाद बालों को वॉश करें।
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बालों को पानी से धोएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com