मानसून में हेयर फॉल होगा कम, ऐसे करें फिटकरी का इस्तेमाल

By Lakshita Negi
07 Jul 2025, 15:00 IST

बारिश के मौसम में एनवायरमेंट में नमी और गंदगी बढ़ने के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं। इससे स्कैल्प में इंफेक्शन बढ़ जाता है और बालों के झड़ने की दिक्कत बढ़ सकती है। लेकिन फिटकरी से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। आइए जानें कैसे।

फिटकरी के फायदे

फिटकरी एक आयुर्वेदिक चीज है, जो एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज से भरपूर होती है। इससे स्कैल्प साफ रहता है और बालों की जड़ें स्ट्रांग होती है। 

फिटकरी के पानी से हेयर वॉश

फिटकरी को पानी में उबालकर ठंडा करें। इससे हफ्ते में दो बार हेयर वॉश करने से बालों का झड़ना कम होता है और स्कैल्प हेल्दी रहता है। 

फिटकरी और गुलाब जल स्प्रे

थोड़ी सी फिटकरी को रोज वाटर में घोलकर स्प्रे बनाएं। इस स्प्रे को स्कैल्प में छिड़कने से खुजली और इंफेक्शन दूर होगा, जिससे हेयर फॉल कम हो सकता है।

फिटकरी और नारियल तेल

फिटकरी के पाउडर में हल्का गुनगुना नारियल का तेल मिलाएं। इस मिक्सचर को स्कैल्प में लगाकर हल्की मालिश करें। इससे बालों की जड़ें स्ट्रांग होती है और बालों का झड़ना कम होता है।

फिटकरी और दही का हेयर पैक

फिटकरी को पीसकर दही के साथ मिक्स करें और स्कैल्प में लगाएं। इस पैक से डैंड्रफ कम होता है और बालों को मॉइस्चर मिलता है।

फिटकरी और नींबू का मिक्सचर

फिटकरी में नींबू को मिलाकर बालों की जड़ों लगाएं। इससे बालों का झड़ना रुकता है और बालों में शाइन बढ़ती है। इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें।

नियमित इस्तेमाल करें

फिटकरी का असर तभी होगा जब इसे सही तरीके से और नियमित इस्तेमाल किया जाएगा। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करने से कुछ टाइम बाद फर्क दिखने लगेगा।

फिटकरी को बालों में इस्तेमाल करें और बालों को झड़ने से बचाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com