कर्ली बालों की मानसून में खास देखभाल जरूरी होती है। बारिश में गंदगी और नमी के कारण बालों में फ्रिजीनेस, उलझन और टूटने की दिक्कत बढ़ सकती है। आइए जानें मानसून में बालों को हेल्दी और स्ट्रांग रखने के टिप्स।
लाइट शैंपू का इस्तेमाल
मानसून में कर्ली हेयर जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में सल्फेट फ्री और माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करें और स्कैल्प को साफ रखें, इससे बालों में मॉइस्चर बना रहेगा।
डीप कंडीशनिंग करें
हर हफ्ते डीप कंडीशनर व हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। इससे बालों में नमी बनी रहती है और फ्रिज कम होता है। यह कर्ल्स को सॉफ्ट और डिफाइन करता है।
बालों को बार-बार हाथ न लगाएं
कर्ली बालों को ज्यादा छूने से वे जल्दी उलझ जाते हैं और फ्रिजी होते हैं। मानसून में बालों को ज्यादा टच न करें।
माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल
हेयर वॉश के बाद बालों को सुखाने के लिए माइक्रोफाइबर तौलिए या टी शर्ट का यूज करें। इससे बाल डैमेज होने से बचेंगे और कर्ल्स भी सही रहेंगे।
बालों को खुला न रखें
मानसून में खुले बाल गीले होकर उलझ सकते हैं। ऐसे में लाइट हेयर स्टाइल जैसे बन या चोटी बनाकर रखें ताकि बाल हेल्दी रहें।
कर्ल क्रीम व जेल का इस्तेमाल
फ्रिज को कम करने के लिए और कर्ल्स को डिफाइन करने के लिए सही कर्ल क्रीम व जेल का इस्तेमाल करें। इससे बालों को मॉइस्चर मिलेगा और बालों को स्टाइल भी आसानी से कर सकेंगे।
गीले बालों में कंघी ना करें
गीले कर्ली बाल नाजुक होते हैं और टूटने का डर ज्यादा होता है। बाल सूखने के बाद ही चौड़े दांत वाली कंघी से बालों को सुलझाएं।
कर्ली बालों को इन तरीकों से हेल्दी रखें और टाइम-टाइम पर बालों को ट्रिम करते रहें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com