सर्दी में इस तरह करें बालों की केयर, न झड़ेंगे और न टूटेंगे

By Shilpy Arya
16 Dec 2024, 13:31 IST

ठंड के मौसम में बालों से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बचाव करने के लिए आपको उनकी खास देखभाल करने की जरूरत होती है। इस लेख में विस्तार से जानें सर्दी में बालों की देखभाल के टिप्स-

अधिक न धोएं

ठंड के मौसम में आपको अपने बालों को बहुत अधिक धोने से बचना है। ज्यादा हेयरवॉश करने से स्कैल्प के ड्राई होने की संभावना रहती है। जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं।

मसाज करें

बालों की तेल से मालिश जरूर करें। यह ठंड के मौसम में होने वाली स्काल्प के रूखेपन की दिक्कत कम करता है। साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक करता है।

सादा पानी करें इस्तेमाल

सर्दी के मौसम में कई लोग गर्म पानी से नहाते हैं और उसी पानी से बाल भी धो लेते हैं। गर्म पानी से हेयरवॉश करने से बालों की जड़े कमजोर होती हैं।

अच्छी डाइट लें

खराब खानपान बालों से जुड़ी कई दिक्कतों का कारण बन सकता है। हरी सब्जियां, फल, सीड्स, सूखे मेवे, दूध की चीजों को डाइट में शामिल करें।

एलोवेरा जेल

हफ्ते में एक बार अपने बालों में एलोवेरा जेल जरूर लगाएं। इसे लगाने से आपके बालों का रूखापन दूर होता और वे सॉफ्ट बनते हैं।

हेयर मास्क लगाएं

हफ्ते में एक या दो बार घरेलू हेयर मास्क का प्रयोग जरूर करें। इससे आपको बाल नेचुरली स्वस्थ रहते हैं।

सर्दी में इन टिप्स को फॉलो करते हुए अपने बालों की केयर करें। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com