साबुन से बाल क्यों नहीं धोने चाहिए

By Anuj Tiwari
31 Oct 2022, 08:06 IST

साबुन से सिर धोना बालों के लिए हानिकारक होता है, ऐसा करने से बाल सफेद होने लगते हैं और बाल झड़ने के कारण गंजेपन की समस्या जल्दी आ जाती है। आइए जानते हैं साबुन से बाल धोने के नुकसान -

बालों की चमक खराब हो जाती है

बाल साबुन से धोने पर इनकी नेचुरल टेक्सचर खराब हो जाता है, साथ ही इससे बालों की शाइनिंग भी चली जाती है। बाल शैम्पू से भी सिर्फ हफ्ते में 2 बार ही धोएं।

स्कैल्प्स ड्राई हो जाते हैं

बालों को साबुन से धोने पर इनकी नेचुरल नमी खत्म होने लगती है। नमी के जाने से स्कैल्प्स ड्राई होने लगती है, जो खुजली और बाल टूटने का कारण बनती है।

बाल कमजोर हो जाते हैं

रोजाना बालो को साबुन से धो रहें हैं, तो बाल कमजोर होने लगते हैं। ड्राई बालों के डैमेज होने खतरा बढ़ जाता है, साथ ही साबुन से धुले बालों में थिकनेस आजाती है जो बालों के लिए अच्छी नहीं होती।

डैंड्रफ होने लगते हैं

रोज सिर पर साबुन का इस्तेमाल करने स्कैल्प ड्राई होने लगती है और इसपर पपड़ी बनने लगती है। पपड़ी का होना डैंड्रफ की समस्या का कारण बन सकता है, जो बालों को स्कैल्प्स से कमजोर करने लगता है और बाल झड़ने लगते हैं।

बाल टूटने लगते हैं

साबुन से बाल धोने पर बाल झड़ने या टूटने की समस्या बढ़ जाती है। बालो में साबुन के इस्तेमाल से ड्राईनेस और थिकनेस आ जाती है, जिस कारण बालों में कंघी करने पर ये टूटने लगते हैं।

बालों में संक्रमण का खतरा

साबुन का PH वॉल्यूम बहुत ज्यादा होता है, जो स्कैल्प्स की पोर्स को डैमेज करने लगता है। स्कैल्प्स डैमेज होने पर स्किन में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

इसलिए साबुन से सिर धोना बालों के लिए नुकसानदायक होता है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com