बालों पर सीधा विटामिन E कैप्सूल लगाने के नुकसान

By Anuj Tiwari
18 Jul 2023, 14:22 IST

विटामिन E कैप्सूल को सीधे तौर पर बालों में लगाने से बाल टूटने और झड़ने जैसी कई समस्याएं बढ़ने लगती हैं। विटामिन E कैप्सूल को डाइलूट यानि किसी तेल में मिक्स करके लगाना बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं बालों पर सीधा विटामिन E कैप्सूल लगाने से होने वाले नुकसान के बारे में -

बालों में रूखापन

बालों पर सीधा विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल करने से बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। नैचुरल मॉइस्चर खत्म होने के कारण बालों को नमी खत्म हो जाती है, जिसके कारण बालों में रूखापन आ जाता है।

बालों का टूटना-झड़ना

विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल सीधे बालों पर करने से स्कैल्प को पूर्ण पोषण नहीं मिल पाता, जिस कारण फंगल और बैक्टीरियल समस्याएं बढ़ जाती हैं। इन समस्याओं के बढ़ने के कारण बाल झड़ने की परेशानी होने लगती है।

डैंड्रफ की समस्या

बालों में विटामिन E कैप्सूल का अधिक या सीधे तौर पर इस्तेमाल करने से स्कैल्प की प्राकृतिक नमी खत्म होने लगती है। ड्राई स्कैल्प होने के कारण बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ सकती है।

बाल पतले होना

सीधे तौर पर विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल करने से बालों की वॉल्यूम घटने लगती है। कैप्सूल में मौजूद लिक्विड बालों के जड़ों की नमी को खत्म करता है, जिसके कारण बालों में पतलापन आने लगता है।

रूकती है बालों की ग्रोथ

बालों में विटामिन E कैप्सूल को सीधे तौर पर लगाने से स्कैल्प के नैचुरल मॉइस्चराइजिंग गुण खत्म होने लगते हैं, जो आपके बालों की ग्रोथ रोक सकते हैं।

ड्राई स्कैल्प

बालों में विटामिन E कैप्सूल को बिना डाइलूट किए लगाने से स्कैल्प के पोर्स बंद होने लगते हैं, जिस कारण ड्राई स्कैल्प की समस्या होने लगती है। ड्राई स्कैल्प के कारण बालों से जुड़ी कई समस्याएं बढ़ जाती है।

इसलिए विटामिन E कैप्सूल को डाइलूट या गुलाब जल आदि में मिक्स करके लगाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com