बालों पर अंडा लगाने में हो सकती है गलती, जानें सही तरीका

By Aditya Bharat
06 May 2025, 19:30 IST

अंडा बालों के लिए फायदेमंद है, लेकिन गलत तरीके से लगाने पर नुकसान भी हो सकता है। आइए कॉस्मेटोलॉजिस्ट प्रीति सेठ से जानते हैं बालों पर अंडा लगाने के साइड इफेक्ट्स और सही तरीका।

हेयर फॉल की समस्या बढ़ सकती है

अंडे का पीला हिस्सा बालों में लगाने से डैंड्रफ और जलन बढ़ती है, जिससे हेयर फॉलिकल्स कमजोर हो सकते हैं और बाल झड़ने लगते हैं।

डैंड्रफ की समस्या हो सकती है

अंडे का योक स्कैल्प को ऑयली बनाता है। इससे डैंड्रफ और स्कैल्प इरिटेशन की समस्या हो सकती है, खासकर ऑयली बालों में।

स्कैल्प इंफेक्शन का खतरा

अगर बाल पहले से गंदे या स्कैल्प इंफेक्टेड हो, तो अंडा लगाने से इंफेक्शन और बढ़ सकता है। साफ स्कैल्प पर ही अंडा लगाएं।

बाल हो सकते हैं कमजोर

बार-बार अंडा लगाने से बालों में प्रोटीन का ओवरलोड हो सकता है, जिससे बाल ड्राई और टूटने लगते हैं। सप्ताह में एक बार काफी है।

गलत मात्रा में इस्तेमाल नुकसानदायक

ज्यादा मात्रा में अंडा लगाना नुकसानदायक है। बालों की जरूरत के अनुसार ही लगाएं। हर प्रकार के बालों के लिए मात्रा अलग हो सकती है।

ऑयली बालों के लिए सफेद हिस्सा बेहतर

अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो अंडे का सिर्फ सफेद हिस्सा लगाएं। इससे स्कैल्प साफ रहेगा और डैंड्रफ का खतरा कम होगा।

ड्राई बालों पर दोनों हिस्से फायदेमंद

रूखे और बेजान बालों पर अंडे का योक और व्हाइट दोनों लगा सकते हैं। यह बालों को नमी देता है और उन्हें सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है।

अंडा हमेशा साफ बालों पर लगाएं। लगाने के बाद 20-30 मिनट रखें और माइल्ड शैम्पू से धोएं। सही तरीका अपनाकर नुकसान से बच सकते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com