बाल झड़ने की वजह हो सकती हैं ये 7 बीमारियां

By Aditya Bharat
22 Apr 2025, 06:00 IST

बाल झड़ना आम है, लेकिन 70-100 से ज्यादा बालों का गिरना असामान्य है। आइए न्यूट्रिशनिस्ट निधि काकर से जानते हैं किन बीमारियों की वजह से बाल झड़ते हैं।

थायराइड

थायराइड समस्या अक्सर महिलाओं को प्रभावित करती है। इससे बालों की जड़ों में कमजोरी आती है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं।

फंगल इंफेक्शन

फंगल इंफेक्शन के कारण बाल झड़ सकते हैं। स्कैल्प पर इंफेक्शन होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और सही इलाज करवाएं।

टाइफाइड और बालों का झड़ना

टाइफाइड बैक्टीरिया से होता है, जिससे तेज बुखार और पेट में दर्द होता है। लंबे समय तक इंफेक्शन रहने से बाल गिर सकते हैं।

लूपुस और बालों का झड़ना

लूपुस एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। इस स्थिति में स्किन और बाल प्रभावित होते हैं, जिससे बाल गिरने की समस्या हो सकती है।

डिप्रेशन और हेयर फॉल

डिप्रेशन और ज्यादा स्ट्रेस बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं। मानसिक तनाव के कारण बाल तेजी से गिरने लगते हैं।

ब्लड प्रेशर का असर

हाई ब्लड प्रेशर से ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है। इससे बालों की जड़ों को जरूरी पोषण नहीं मिलता, जिससे बाल झड़ने लगते हैं।

एनॉरेक्सिया और बुलिमिया

एनॉरेक्सिया और बुलिमिया जैसी बीमारियों से शरीर में कुपोषण होता है, जिससे बालों का गिरना तेज हो सकता है। उचित आहार लें।

अगर आप इन समस्याओं के लक्षण महसूस करें तो तुरंत इलाज लें। ध्यान रखें, अपनी सेहत और बालों को नजरअंदाज न करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com