तेजी से बढ़ेंगे बाल, ऐसे लगाएं रीठा और आंवला

By Himadri Singh Hada
10 Feb 2025, 17:00 IST

आंवला और रीठा बालों की बेहतरीन जड़ी-बूटियां हैं, जो बालों को पोषण देकर तेज़ी से बढ़ाने और बालों की समस्याएं दूर करने में मदद करती हैं।

बालों के लिए फायदेमंद

आंवला, रीठा और शिकाकाई मिलाकर प्रयोग करना बालों की धीमी वृद्धि को रोकता है और गंजेपन जैसी समस्याओं को दूर करता है।

हर्बल हेयर केयर प्रोडक्ट्स से बचें

बाजार में कई हर्बल हेयर केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन, उनमें मौजूद केमिकल बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

प्राकृतिक तरीके अपनाएं

घर पर प्राकृतिक तरीके से आंवला, रीठा और शिकाकाई का मिश्रण बनाकर बालों के लिए इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद होता है।

बनाने का तरीका

तीनों सामग्रियों को 5-6 घंटे भिगोने के बाद उबालें और ठंडा करके पेस्ट बनाएं। इसे बालों पर लगाया जा सकता है।

कैसे लगाएं?

इस पेस्ट को सिर धोने से पहले 3-4 घंटे बालों पर लगाएं या 20-25 मिनट तक स्कैल्प पर हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल करें।

हेयर ग्रोथ टॉनिक

यह मिश्रण बालों के लिए प्राकृतिक क्लींजर और हेयर ग्रोथ टॉनिक के रूप में काम करता है, जिससे बाल स्वस्थ रहते हैं।

बालों का झड़ना होगा

कम यह स्कैल्प की खुजली, एलर्जी और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।

बाल होंगे मुलायम

आंवला, रीठा और शिकाकाई बालों में चमक लाते हैं, रूखे और बेजान बालों को मुलायम बनाते हैं, और सफेद बालों को नेचुरली काला करते हैं।

नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से बाल लंबे, घने और मजबूत बनते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com