बालों में रतनजोत लगाने से दूर होती हैं ये समस्याएं

By Anuj Tiwari
23 Feb 2023, 12:18 IST

रतनजोत में कई इस तरह के गुणकारी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों से जुड़ी कई समस्याओं से निजात दिलाने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं रतनजोत से बालों को होने वाले फायदों के बारे में -

डैंड्रफ की समस्या से

रतनजोत में एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो बालों में डैंड्रफ और अन्य किसी भी तरह के फंगल इंफेक्‍शन से बचाव करने में मदद कर सकते हैं।

ऑयल फ्री बाल

कुछ लोगों की स्कैल्प अतरिक्त तेल छोडती है, जो बालों से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बनता है। बालों में रतनजोत लगाने से स्कैल्प ऑयल फ्री होती है, ज्जिस्से बाल और भी सुंदर लगते हैं।

बालों की बेहतर ग्रोथ

रतनजोत बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ तो बेहतर होती ही है, साथ ही ये बालों के झड़ने की समस्या से भी निजात दिला सकता है।

बालों की मजबूती

रतनजोत में मौजूद पोषक तत्व बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। रतनजोत लगाने से बालों को भरपूर पोषण मिलता है और वो जड़ों से मजबूत बनते हैं।

सफेद बाल से छुटकारा

बालों में रतनजोत लगाने से सफेद बालों की समस्या से निजात पाया जा सकता है। सूखे हुए रतनजोत बालों के लिए एक तरह से नेचुरल डाई का काम करते हैं।

लगाने की विधि

सरसों के तेल गुनगुना करके इसमें रतनजोत मिक्स करें और स्कैल्प की मसाज करना बहुत फायदेमंद होगा।

इसलिए रतनजोत को बालों के लिए इतना फायदेमंद माना जाता है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com