नेचुरल हेयर स्प्रे से बाल रहेंगे फ्रेश और खूबसूरत, ऐसे करें तैयार

By Lakshita Negi
29 Mar 2025, 17:00 IST

बालों को सुंदर और फ्रेश बनाए रखने के लिए हम अक्सर मार्केट में मिलने वाले हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को ड्राई और बेजान बना सकते हैं। अगर आप अपने बालों की केयर करना चाहते हैं तो लेमन और ग्रीन टी से बना नेचुरल हेयर स्प्रे एक अच्चा ऑप्शन होगा। आइए जानें इस स्प्रे के फायदे।

नींबू से बालों में चमक

नींबू में मौजूद नेचुरल एसिडिक प्रॉपर्टीज से बालों का एक्स्ट्रा ऑयल और डैंड्रफ हटाकर उन्हे साफ और शाइनी बनाते है।

ग्रीन टी से बालों को पोषण

ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को हेल्दी बनाने में मदद करते है। इससे बालों का झड़ना कम होता है। जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलती है।

कैसे बनाएं हेयर स्प्रे?

एक कप पानी में एक टी बैग ग्रीन टी डालकर उबाल लें। ठंडा होने पर इसमें आधा नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्सचर को स्प्रे बॉटल में भरकर बालों पर हल्के हाथों से छिड़कें।

ड्राईनेस और फ्रिज कम करे

इस हेयर स्प्रे के इस्तेमाल से बालों में नमी बनाए रखने में मदद होती है। जिससे बालों का रूखापन और फ्रिजीनेस से बचने में मदद होती है। 

स्कैल्प को हेल्दी रखें

इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से स्कैल्प में होने वाले इंफेक्शन और डैंड्रफ से बचाने में मदद मिलती है।

स्टाइलिंग में मददगार

नेचुरल हेयर स्प्रे से बालों को सेट करने में मदद मिलती है, जिससे ये ज्यादा टाइम तक मैनेज्ड और सुंदर दिखते हैं। 

बालों को फ्रेश बनाए

नींबू और ग्रीन टी के इन हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने से बाल पूरे दिन फ्रेश और हल्की खुशबू भी आती रहती है।

नींबू और ग्रीन टी का ये नेचुरल हेयर स्प्रे रोजाना या जरूरत के टाइम इस्तेमाल करें और अपने बालों को फ्रेश और हेल्दी रखें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com