बालों से पसीने की बदबू कैसे दूर करें?

By Shilpy Arya
14 Jan 2025, 17:15 IST

बालों से पसीने की बदबू आने की दिक्कत ठंड में बेहद आम है। ऐसे इसलिए होता है क्योंकि ठंड में लोग कम बाल धोते हैं और कैप लगाने के कारण पसीना आता है। यह बालों से बदबू की वजह बनता है।

इस लेख में हम खुद के अनुभव के आधार पर बताएंगे बालों से पसीने की बदबू से निजात पाने के उपाय-

गुलाब जल

बालों से पसीने की बदबू को दूर करने के लिए गुलाब जल की मदद लें। इसे पानी में मिक्स करके इस पानी से बालों को धोएं।

नारियल तेल

जिस दिन आपको बाल धोने हों, उससे एक रात पहले नारियल के तेल से सिर की मालिश करें। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने के साथ ही पसीने की बदबू को दूर करता है।

नींबू

स्कैल्प को स्वस्थ रखने के लिए और बदबू दूर करने के लिए सरसों के तेल में नींबू की कुछ बूंदें मिक्स करें। अब इससे सिर की मसाज करें।

सफाई रखें

ठंड के मौसम में भी बालों को कवर करके रखने के कारण पसीना आता है। जो बदबू की वजह बनता है। हफ्ते में कम से कम 3 बार बाल धोएं। इसके लिए सादा या गुनगुना पानी लें।

एलोवेरा जेल

बालों में एलोवेरा जेल लगाने से भी बालों से आने वाली पसीने की बदबू दूर होती है। इसे लगाकर 10 मिनट मसाज करें।

बालों से पसीने की बदबू दूर करने के लिए ये तरीके अपनाएं। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com