हर कोई रोजाना पार्लर नहीं जा सकता और पार्लर जाने में काफी खर्चा हो जाता है। ऐसे में घर पर ही हेयर ट्रीटमेंट करके आप अपने बालों को सिल्की और हेल्दी बना सकती हैं।
क्यों हो जाते हैं बाल बेजान?
प्रदूषण, खराब खानपान और देखभाल की कमी से बाल रूखे और कमजोर हो जाते हैं। ये न सिर्फ डल दिखते हैं बल्कि टूटने भी लगते हैं।
घर पर करें केराटीन ट्रीटमेंट
अब बिना पार्लर जाए ही बालों को मिल सकता है खास पोषण। बचे हुए चावल से आप आसानी से केराटीन हेयर मास्क घर पर बना सकती हैं।
घरेलू सामग्री से बनाएं मास्क
इस हेयर मास्क के लिए आपको सिर्फ कुछ सामान्य चीजों की जरूरत होगी जो हर रसोई में मिलती हैं। ये मास्क पूरी तरह नेचुरल और सेफ होता है।
ऐसे बनाएं हेयर मास्क
उबले चावल को मथें और उसमें अंडे का सफेद हिस्सा, नारियल दूध और ऑलिव ऑयल मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह फेंटकर स्मूद पेस्ट तैयार करें।
कैसे लगाएं यह हेयर पैक?
पहले बाल धो लें, फिर पैक लगाकर बालों में कंघी करें। 40 मिनट तक सूखने दें और फिर शैंपू से धो लें। बाल हो जाएंगे मुलायम।
कब और कितनी बार लगाएं?
इस हेयर पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं। ट्रीटमेंट के तीन दिन बाद बालों में हल्का तेल लगाना फायदेमंद रहेगा, इससे नमी बरकरार रहती है।
चावल से होते हैं कई फायदे
चावल में मौजूद विटामिन B और E बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। इससे बालों में चमक आती है और वे नेचुरली स्ट्रेट दिखने लगते हैं।
घर पर बना ये नेचुरल केराटीन मास्क न सिर्फ सस्ता है, बल्कि बालों को बिना किसी नुकसान के हेल्दी, स्मूद और स्ट्रेट बनाने में मदद करता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com