बालों में गुलाब जल कैसे लगाएं?

By Shilpy Arya
11 Jul 2025, 19:30 IST

गुलाब जल आपको बालों से जुड़ी कई दिक्कतों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। लेकिन, अधिकतर लोग इसे लगाने का तरीका नहीं जानते। लेख में जानें-

सीधे लगाएं

आप अपने बालों में गुलाब जल को सीधे तौर पर लगा सकते हैं। इसे लगाकर 5 मिनट सिर की मालिश करें। फिर हेयरवॉश कर लें।

शहद

आप शहद और गुलाब जल को मिक्स करके भी बालों में लगा सकते हैं। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

पानी में मिलाकर

गुलाब जल को बालों में पानी में मिलाकर भी लगाया जा सकता है। 1 कप पानी में 3 से 4 चम्मच रोज वॉटर मिक्स करके बालों की मसाज करें।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल आपके बालों को नेचुरल नमी देता है। इसमें भी गुलाब जल को मिलाकर लगा सकते हैं।

नारियल तेल

इस तेल के एंटी-बैक्टीरियरल गुण स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं। नारियल तेल में गुलाब जल मिलाकर लगाने से बालों को पोषण भी मिलता है।

सावधानी

बालों को स्वस्थ रखने के लिए आप उनमें गुलाब जल लगाने के ये सभी तरीके ट्राई कर सकते हैं। लेकिन, किसी चीज से सिर में खुजली या स्कैल्प में जलन होने पर उसे न लगाएं।

बालों में गुलाब जल लगाने के ये सभी तरीके अपनाएं। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com