प्याज का रस आपके बालों की खूबसूरती और लंबाई बढ़ाने का बेहद बेहतरीन उपाय है। इसे हफ्ते में एक बार अपने बालों में जरूर लगाएं। लेख में विस्तार से जानें बालों में प्याज का रस लगाने के तरीके-
बालों के लिए कैसे फायदेमंद है प्याज का रस?
एंटी-माइक्रोबियल, सल्फर, एंटी-ऑक्सीडेंट और प्रोटीन के गुणों से भरपूर प्याज का रस आपके बालों को डैड्रफ से राहत दिलाता है। साथ ही, यह स्कैल्प का संक्रमण दूर करता है और बालों को मजबूती देता है।
एलोवेरा जेल
पोषण से भरपूर एलोवेरा जेल आपके बालों को नेचुरली नमी प्रदान करता है। आप इसे प्याज के रस के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं। इसे लगाकर 10 मिनट रखें फिर सादे पानी से बैल धोएं।
कोकोनट ऑयल
बालों में कोकोनट ऑयल लगाने से डैंड्रफ दूर होता है। यह एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इसमें प्याज का रस मिक्स करके बालों की मालिश करें।
दही
दही में प्याज का रस मिलाकर हेयर पैक की तरह लगाया जा सकता है। यह कॉम्बिनेशन बालों का रूखापन दूर करता है। साथ ही, यह बालों में चमक भी लाता है।
मेहंदी
आप अपने बालों में सीधे तौर पर मेहंदी लगाने के बजाय इसमें प्याज का रस मिलाकर लगाएं। इससे आपके बालों को कई फायदे मिलेंगे।
सावधानी
हर किसी का हेयर टाइप अलग होता है। ऐसे में कुछ लोगों को यह चीजें नुसान कर सकती हैं। लेख में बताई सामग्रियों में किसी से एलर्जी होने पर उसे न लगाएं।
तेजी से बाल बढ़ाने के लिए इन सभी तरीकों से प्याज का रस लगाएं। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com