बालों में इस तरह लगाएं अंडा, नहीं आएगी बदबू

By Aditya Bharat
20 Dec 2024, 16:30 IST

अंडा प्रोटीन, बायोटिन और विटामिन्स से भरपूर होता है। यह बालों को पोषण देता है, उनकी जड़ों को मजबूत बनाता है और उन्हें घना और चमकदार बनाता है। लोग इसे खाने के साथ अपने बालों में भी लगाते हैं, लेकिन कुछ लोगों की शिकायत होती है कि इसे लगाने के बाद बालों से अंडे की गंध आती है, तो आइए VVLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन आशू मैसी से जानते हैं कैसे बालों में अंडा लगाएं और गंध भी न आए।

अंडे को लगाने से पहले यह करें

अंडे को अच्छे से फेंट लें। ऐसा करने से उसका टेक्सचर स्मूथ हो जाएगा और बदबू भी थोड़ी कम हो जाएगी। फेंटा हुआ अंडा बालों में आसानी से लगता है।

नींबू से बदबू कम करें

अंडे में नींबू का रस मिलाने से उसकी तेज गंध कम हो जाती है। साथ ही, नींबू बालों की सफाई भी करता है और उन्हें हेल्दी बनाता है।

नारियल या बादाम तेल

अंडे में थोड़ा सा नारियल तेल या बादाम का तेल मिलाएं। ये न सिर्फ बदबू को कम करते हैं बल्कि बालों को गहराई से पोषण भी देते हैं।

दही और शहद

अंडे में दही और शहद मिलाने से उसकी गंध पूरी तरह खत्म हो जाती है। यह मिश्रण बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है।

नींबू और पानी से बाल धोएं

अंडा लगाने के बाद बालों में नींबू और पानी का मिश्रण लगाएं और कुछ मिनट बाद इसे धो लें। यह बदबू हटाने का आसान तरीका है।

विनेगर लगाएं

एक कप पानी में एक चम्मच विनेगर मिलाकर बालों को धोएं। इससे न केवल अंडे की बदबू दूर होगी, बल्कि बालों का पीएच बैलेंस भी बना रहेगा।

माइल्ड शैंपू का सहारा लें

अगर घरेलू उपाय कारगर न हों, तो एक माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। यह अंडे की गंध को आसानी से हटा देगा।

अंडा बालों के लिए काफी अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल करने के बाद बताए गए तरीकों से आप इसकी बदबू से छुटकारा पा सकते हैंं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com