सर्दी में बालों में तेल कितने दिनों के गैप में लगाना चाहिए?

By Shilpy Arya
07 Jan 2025, 18:45 IST

बालों में तेल लगाने से उन्हें स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल (अभिवृत एस्थेटिक्स, नई दिल्ली) से विस्तार से जानें सर्दी में बालों में तेल कितने दिनों के गैप में लगाना चाहिए?

सर्दी में बालों में तेल कितने दिनों के गैप में लगाना चाहिए?

सर्दी में आपको अपने बालों में कम से कम 2 बार तेल जरूर लगाना चाहिए। बालों में तेल आप 2-2 दिन के गैप में लगा सकते हैं।

सर्दी में बालों में तेल कितने देर के लिए लगाएं?

आपको अपने बालों में तेल को मात्र 10 से 12 घंटे के लिए लगाना चाहिए। इसे अधिक देर के लिए न लगाएं।

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाए

बालों में तेल लगाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे बालों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।

डैंड्रफ से राहत

सिर की तेल से मालिश करने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। तेल लगाने से डैंड्रफ फूल जाता है और आसानी से निकल जाता है।

बालों का विकास

सर्दी में बालों में तेल लगाने से बालों की ग्रोथ को बेहतर करने में मदद मिलती है। इससे आपके बाल घने और लंबे बनते हैं।

सर्दियों में बालों में कौन से तेल लगाएं?

सर्दियों के मौसम में आप कुछ खास तेल लगा सकते हैं। जैसे- अरंडी का तेल, सरसों का तेल, नारियल का तेल और बादाम का तेल आदि।

लेख में आपने जाना सर्दी में बालों में तेल कितने दिनों के गैप में लगाना चाहिए? साथ ही, जानें इसके फायदे भी। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com