हफ्ते में कितनी बार कंडीशनर लगाएं?

By Shilpy Arya
16 May 2025, 14:00 IST

बालों में कंडीशनर लगाने के कई फायदे होते हैं। लेकिन, ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता कि हफ्ते में कितनी बार कंडीशनर लगाना चाहिए-

इस लेख में कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं, हफ्ते में कितनी बार कंडीशनर लगाएं?

हफ्ते में कितनी बार कंडीशनर लगाएं?

एक्सपर्ट के अनुसार, आपको हफ्ते में सिर्फ 2 से 3 बार ही बालों में कंडीशनर लगाना चाहिए। इससे अधिक लगाना नुकसान कर सकता है।

चिपचिपे बाल

अधिक कंडीशनर लगाने से बालों में अधिक ऑयल बनता है। इस कारण आपके बाल अधिक तैलीय और चिपचिपे हो सकते हैं।

कमजोर बाल

ज्यादा कंडीशनर एप्लाई करना स्कैल्प को नुकसान करता है। इससे नेचुरल ऑयल नहीं बनता। ऐसे में बाल कमजोर और बेजान हो जाते हैं।

रूखापन

कंडीशनर का अधिक इस्तेमाल आपके बालों में रूखापन लाता है। इससे बाल रफ दिखते हैं।

सावधानी

आपको अपने हेयर टाइप के अनुसार की कंडीशनर चुनना चाहिए। जिससे बालों को नुकसान न हो।

लेख में आपने जाना हफ्ते में कितनी बार कंडीशनर लगाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com