शादी सीजन में बाल दिखेंगे सिल्की और शाइनी, आजमाएं ये नुस्खे

By Shilpy Arya
03 Nov 2024, 19:00 IST

खराब खानपान औप ठाक से देखाल न करने के कारण आपको बोलों से जुड़ी दिक्कतें हो सकती है। ऐसे में शादी जैसे खास मौके पर सिल्की और शाइनी बालों के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं-

तेल लगाएं

बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए आपको हेयर मसाज करनी चाहिए। इससे बालों का रूखापन दूर होता है। सरसों, बादाम, नारियल का तेल इस्तेमाल करें।

स्कैल्प साफ रखें

स्कैल्प में जमा गंदगी बालों की ग्रोथ को प्रभावित करती है। इससे आपके बालों की लंबाई बढ़ना रुक जाती। होममेड हेयरमास्क लगाकर स्कैल्प साफ रखें।

एलोवेरा जेल

शादी सीजन में बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं। इससे बाल स्ट्रेट भी होते हैं। सोने से पहले बालों में एलोवेरा जेल लगाएं।

अंडा

आप अपने बालों में अंडे के हेयर मास्क को भी लगा सकती है। इसमें थोडा सा नींबू का रस मिक्स करने से आपके बाल शाइनिंग और सिल्की बनेंगे।

दही

दही में आंवला पाउडर मिक्स करके लगाने से बालों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। इसे लगाने से बाद दही की स्मेल दूर करने के लिए हल्का शैंपू करक लें ।

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल, शहद के पेस्ट को बालों में 4-5 चम्मच जैतून के तेल के साथ मिलाकर लगाएं। इससे स्कैल्प की मालिश करें।

शादी सीजन में बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए ये टिप्स अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com